icon

अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा ने USMCA समझौते पर हस्ताक्षर किये .........!

Updated On : 13 डिसेंबर 2019


अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको ने  USMCA समझौते के नए ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के द्वारा 25 वर्ष पुरानी उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (NAFTA) का प्रतिस्थापन किया जायेगा।

इस नए अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) में 34 अध्याय हैं, इस समझौते के द्वारा इन तीन देशों के बीच 1 ख़रब डॉलर का व्यापार निश्चित होगा। इस समझौते में वाहन निर्माताओं, श्रम, पर्यावरण मानक, बौद्धिक संपदा सुरक्षा व डिजिटल व्यापार इत्यादि से सम्बंधित कुछ एक परिवर्तन भी किये गये हैं। इस समझौते के द्वारा अमेरिका को कनाडा के दुग्ध बाज़ार की पहुँच होगी तथा कनाडा से अधिक कारें आयात की जा सकेंगी। इस सौदे के क्रियान्वयन के लिए तीनों देशों को अपने-अपने देश में क़ानून पारित करने होंगे।

नाफ्टा (उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता)

नाफ्टा संधि पर अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको ने हस्ताक्षर किये थे, यह संधि 1 जनवरी, 1994 को लागू हुई थी। इस संधि ने 1988 की कनाडा-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते का स्थान लिया था। इस संधि का उद्देश्य उपरोक्त तीन उत्तर अमेरिकी देशों के बीच मुक्त व्यापार को बढ़ावा देना था।

Important Links
अधिक माहिती
वेबसाईट लिंक
नविन जाहिराती
नविन जाहिराती