icon

मेजर अनूप मिश्रा को आर्मी डिजाईन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.....!

Updated On : 25 डिसेंबर 2019


भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मेजर अनूप मिश्रा को आर्मी डिजाईन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है, उन्हें यह सम्मान ‘सर्वत्र कवच’ के विकास के लिए दिया गया है। ‘सर्वत्र कवच’ एक स्वदेशी रूप  से निर्मित बुलेट प्रूफ जैकेट है।


आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार (ARTECH)

23 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार (ARTECH) में यह पुरस्कार प्रदान किये गये। इसका आयोजन  आर्मी डिजाईन ब्यूरो, भारतीय थल सेना, भारतीय उद्योग संघ (CII) तथा सोसाइटी फॉर इंडियन डिफेन्स मैन्युफैक्चरर्स द्वारा किया गया। इसकी थीम “Technologies for Non – Contact Warfare” थी।


सर्वत्र कवच

सर्वत्र कवच का डिजाईन मेजर अनूप मिश्रा द्वारा तैयार किया है, यह एक बुलेट प्रूफ जैकेट है। यह जैकेट स्नाइपर स्टील बुलेट से भी सैनिकों को रक्षा कर सकता है। इस प्रोजेक्ट जून, 2017 में मंज़ूरी दी गयी थी।

Important Links
अधिक माहिती
वेबसाईट लिंक
नविन जाहिराती
नविन जाहिराती