icon

ब्रिटेन में आम चुनाव : बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में कंज़र्वेटिव पार्टी को मिला बहुमत

Updated On : 13 डिसेंबर 2019


ब्रिटेन के आम चुनावों में बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली कंज़र्वेटिव पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है। हाउस ऑफ़ कॉमन्स में कंज़र्वेटिव पार्टी को 650 में से 365 सीटें प्राप्त हुई हैं। जबकि लेबर पार्टी को 203 सीटें प्राप्त हुई हैं। गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन ने चुनाव प्रचार के दौरान ब्रेक्सिट मुद्दें पर जारी गतिरोध को समाप्त करने पर बल दिया था।


बोरिस जॉनसन


बोरिस जॉनसन का जन्म 9 जून, 1964 को हुआ था, वे 2008 से 2016 तक लन्दन के मेयर रहे। वे 2016 से 2018 तक विदेश सचिव भी रहे।


ब्रेक्सिट टाइमलाइन


23 जून, 2016 को यूनाइटेड किंगडम में जनमत करवाया गया, इस जनमत में 9% लोगों ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में वोट किया।

24 जून, 2016 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने इस्तीफ़ा दिया।

13 जुलाई, 2016 को थेरेसा मे ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के सरकार बनाने के निमंत्रण को स्वीकार किया और वे मार्गरेट थैचर के बाद यूनाइटेड किंगडम को दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं।

19 जून, 2017 को ब्रेक्सिट समझौता वार्ता शुरू हुई।

बाद में थेरेसे मे के इस्तीफे के उपरांत बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने।

Important Links
अधिक माहिती
वेबसाईट लिंक
नविन जाहिराती
नविन जाहिराती