icon

राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय के योगदान की स्मृति में डाक टिकट जारी की गयी.....!

Updated On : 26 डिसेंबर 2019


26 दिसम्बर, 2019 को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय के योगदान की स्मृति में डाक टिकट जारी की। राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय तस्करी को रोकने तथा देश की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय

राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय देश की अग्रणी तस्करी-रोधी इंटेलिजेंस एजेंसी है। यह एजेंसी नशीले पदार्थ, सोने तथा हथियारों जैसे निषिद्ध सामानों की तस्करी को रोकने के लिए कार्य करती है। यह वाणिज्यिक धोखाधड़ी, ब्लैक मनी तथा धन शोधन जैसे गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्य करती है। इस एजेंसी की स्थापना 1957 को की गयी थी।


Important Links
अधिक माहिती
वेबसाईट लिंक
नविन जाहिराती
नविन जाहिराती